एक और एचआईवी पॉजिटिव बच्ची हुई स्वस्थ

इमेज स्रोत, spl
अमरीकी शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि <link type="page"><caption> एचआईवी वायरस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/topics/topic_hiv_aids/index.shtml" platform="highweb"/></link> से संक्रमित एक शिशु को संक्रमण से पूरी तरह मुक्ति मिल गई है.
एचआईवी वायरस संक्रमण वाले इस शिशु के जन्म के चार घंटे बाद ही एंटीरीट्रोवायरल दवाएं शुरू कर दी गई थीं.
कहा जा रहा है कि इस नौ महीने की यह बच्ची अब एचआईवी नेगेटिव हो गई है.
पिछले साल, 2013 में, अमरीका के मिसीसिपी राज्य में एचआईवी संक्रमण के साथ पैदा हुई बच्ची के शुरुआती इलाज के बाद बीमारी के कम होने का अमरीका में यह दूसरा मामला है.
<link type="page"><caption> दवाओं के 'कॉकटेल' से एचआईवी प्रभावित का इलाज</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130304_international_america_hiv_baby_da.shtml" platform="highweb"/></link>
ख़तरा ख़त्म नहीं
जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक्स विभाग की विशेषज्ञ डॉ. डेबोरा परसौद ने बोस्टन में एक मेडिकल कांफ्रेंस में कहा कि इस तरह के मामले हमें इस ओर अपनी अधिक ऊर्जा लगाने को प्रेरित करते हैं.
उन्होंने बताया कि शिशु के रक्त या ऊत्तक में कहीं भी एचआईवी वायरस का संकेत नहीं बचा है.
डॉ. परसौद ने कहा कि इस नौ महीने की बच्ची को अब भी तीन एंटी एड्स ड्रग्स का कॉकटेल दिया जा रहा है जबकि मिसीसिपी की तीन वर्षीय बच्ची का दो साल पहले ही इलाज बंद किया जा चुका है.
उन्होंने कहा, ''इन बच्चों का इलाज बंद करने के माध्यम से ही हम साबित कर सकते हैं कि बीमारी घट रही है, लेकिन यह खतरे से खाली नहीं है.''
दोनों बच्चों को संक्रमण उनकी एड्स प्रभावित मां से हुआ था. यह बीमारी शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमजोर कर देती है.
शोधकर्ताओं का अनुमान है कि पूरी दुनिया में करीब 3 करोड़ 40 लाख लोग एचआईवी से संक्रमित हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












