फ़्रांस: चर्चों पर 'हमले की साजिश' नाकाम

पेरिस पुलिस (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, AP

फ्रांस में पुलिस ने 'एक या दो गिरजाघरों' पर हमला करने की साजिश रचने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

फ़्रांस के गृह मंत्री बर्नार्ड काज़ेनेव ने कहा कि रविवार को इस व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है.

उन्होंने कहा कि 24 वर्षीय आईटी छात्र को राजधानी पेरिस में गिरफ़्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसकी कार में बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं.

इस व्यक्ति पर एक पारसी महिला की हत्या का भी शक है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>