पेरिस: हमले के संबंध में 12 से पूछताछ

पेरिस पुलिस

इमेज स्रोत, BBC World Service

फ़्रांस की राजधानी पेरिस में पिछले हफ़्ते अलग-अलग हमलों में 17 लोगों के मारे जाने के बाद पुलिस ने छापे मारकर 12 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है.

इन सभी लोगों से हमलावरों की संभावित मदद करने को लेकर पूछताछ की जा रही है. न्यायालय के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि संभव है कि इन लोगों ने हमलावरों को हथियार या गाड़ी जैसी चीज़ें उपलब्ध कराई हों.

आईटेले अख़बार के अनुसार बीती रात पेरिस शहर के पाँच इलाक़ों में छापे मारे गए.

हमले के बाद हमले

पेरिस पुलिस

इमेज स्रोत, Reuters

हिंसा की शुरुआत पिछले हफ़्ते पेरिस में व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्डो के दफ़्तर पर हुए हमले से हुई थी. दो बंदूक़धारियों ने पत्रिका पर हमला करके 12 लोगों को मार दिया था.

एक अन्य बंदूक़धारी ने कोशेर सुपरमार्केट में चार लोगों की हत्या कर दी थी. वहीं अगले दिन एक अन्य पुलिसकर्मी की उस वक़्त हत्या हो गई जब वो एक सड़क दुर्घटना के बाद कार्रवाई की कोशिश कर रहे थे.

तीनों बंदूक़धारी बाद में पुलिस से हुई मुठभेड़ में मारे गए थे.

स्पेन में जाँच

पेरिस में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि देते दुनिया के नेता

इमेज स्रोत, AFP

स्पेन में भी इस मामले से संबंधित जाँच शुरू हो गई है. पेरिस में हमला करने वाले एमेडी कॉलिबैली ने घटना से एक दिन पहले स्पेन के मैड्रिड शहर कौ दौरा किया था.

वहीं अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी पेरिस का दौरा किया और हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि दी.

घटना के बाद प्रकाशित शार्ली एब्डो के ताज़ा अंक की 50 लाख प्रतियाँ बिकी हैं. इससे पहले पत्रिका की क़रीब 50 हज़ार प्रतियाँ ही प्रकाशित होती थीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>