इटली: अदालत में गोलीबारी, चार की मौत

इमेज स्रोत, AP
इटली के मिलान शहर में अदालत में एक व्यक्ति ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.
गोलियां चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ़्तार किया जा चुका है.
चौथा व्यक्ति अदालत में मृत पाया गया. माना जा रहा है कि इस व्यक्ति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
अधिकारियों का कहना है कि क्लॉडियो जिआरडिएलो नामक यह शख्स दिवालिएपन के एक मामले में अभियुक्त था.
पुलिस ने गिरफ़्तार किया
वह घटनास्थल से मोटरसाइकिल से फ़रार हो गए थे, बाद में पुलिस ने उन्हें मियामी के उपनगर से गिरफ़्तार किया.

इमेज स्रोत, AFP
आन्सा समाचार एजेंसी ने बताया कि उसने पैलेस ऑफ जस्टिस में उसने दिवालिया मामले के उसके मुकदमे की सुनवाई कर रहे जज, अपने पूर्व वकील और एक अन्य व्यक्ति पर गोली चलाई.
कहा जा रहा है कि अदालत का एक मेटल डिटेक्टर खराब था. शायद इसी वजह से वह अदालत में बंदूक लेकर घुसने में कामयाब हुआ.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/04/m.bbchindi.com" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/04/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/04/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












