ट्यूनीशिया: एक हमलावर अब भी फ़रार

इमेज स्रोत, Reuters
ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिश स्थित बार्डो म्यूज़ियम पर हुए हमले में शामिल तीसरा चरपमंथी अब भी फ़रार है.
राष्ट्रपति बेजी सईद इसेसी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि वह ज़्यादा दिनों तक नहीं बच सकता.
'फ़रार हमलावर बच नहीं सकता'

इमेज स्रोत, EPA
पिछले दिनों म्यूज़ियम पर हुए हमले मे 19 लोग मारे गए थे, जिनमें 17 विदेशी थे. सुरक्षा बलों ने दो चरमंपथियों यासिन लाबिदी और हातिम खचनूई को मार गिराया था.
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो बंदूकधारियों को म्यूज़ियम के नजदीक घूमते हुए देखा जा सकता है.

इमेज स्रोत, Reuters
इसेसी ने कहा, "यह तय है कि कम से कम तीन हमलावर थे, क्योंकि उन्हें सीसीटीवी में देखा गया है. तीसरा अभी भी फ़रार है, पर वह अधिक दिनों तक नहीं भाग सकता."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>









