ट्यूनीशिया: चरमपंथी हमला, 19 मरे

इमेज स्रोत, AFP
ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिश में बंधूकधारियों के हमले में 17 विदेशी पर्यटकों समेत 19 लोग मारे गए हैं.
ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री हबीब इसीद का कहना है कि मारे गए विदेशी पर्यटकों में इटली, स्पेन और जर्मनी के पर्यटक भी शामिल हैं.
अधिकारियों के अनुसार हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में दो हमलावर और एक पुलिस अधिकारी भी मारा गया है.
अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने एक म्यूज़ियम पर हमला किया.
एक स्थानीय रेडियो के अनुसार यूरोपीय देशों के कई पर्यटकों को बंदूकधारियों ने बंधक बना लिया है.
संसद के पास हमला
गोलीबारी की घटना मध्य ट्यूनिश के संसद भवन के पास बार्डो म्यूज़ियम में हुई.
हमले के समय सांसद आतंकवाद निरोधी विधेयक पर चर्चा कर रहे थे. संसद को अब खाली करा दिया गया है.
ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि म्यूज़ियम के अंदर घुसे दो चरमपंथियों को सुरक्षा बलों ने घेरा हुआ है.
कुछ बंधकों को मुक्त करा लिया गया है, लेकिन कुछ विदेशी सैलानी अब भी बंधक है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












