बोको हराम के ख़िलाफ़ ज़मीनी और हवाई हमले

चाड और नाईजीरिया की सेना

इमेज स्रोत, AFP

पूर्वोत्तर नाइजीरिया में चरमपंथी संगठन बोको हराम के ख़िलाफ़ चाड और निजेर की सेनाओं ने साझा ज़मीनी और हवाई कार्रवाई शुरू की है.

अधिकारियों के अनुसार इस कार्रवाई का मक़सद नाइजीरिया के बोर्नो प्रांत में बोको हराम को निशाना बनाना है.

ये कार्रवाई ऐसे समय में शुरू की गई है जब बोको हराम ने अंतरराष्ट्रीय चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा जताई है.

शनिवार को एक ऑडियो टेप जारी कर बोको हराम के नेता अबु बकर शेकाऊ ने दुनिया भर के सभी मुसलमानों से आईएस के नेता अबु बक्र अल-बगदादी के प्रति वफादार बनने की अपील की.

बोको हराम उत्तरी नाइजीरिया में इस्लामिक शासन क़ायम करने के लिए 2009 से संघर्ष कर रहा है और हाल के महीनों में उसकी हिंसा का निशाना नाइजीरिया के अलावा उसके पड़ोसी देश भी बने हैं.

बोको हराम

इमेज स्रोत, AFP

अफ्रीकी संघ ने बोको हराम से निपटने के लिए आठ हज़ार सैनिकों वाला एक क्षेत्रीय बल बनाया है..

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>