बोको हराम के 300 लड़ाके मारे गए: नाइजीरिया

बोको हराम

इमेज स्रोत, AFP

नाइजीरियाई सेना का कहना है कि देश के उत्तर-पूर्वी इलाक़े में सैन्य अभियान में बोको हराम के 300 से ज़्यादा लड़ाके मारे गए हैं.

सेना के प्रवक्ता क्रिस ओलुकोलाडे ने कहा बड़ी संख्या में चरमपंथियों को पकड़ा भी गया है और हथियार, उपकरण बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि ब्रूनो राज्य में पिछले दो दिन से जारी अभियान में दो सैनिक भी मारे गए हैं और 10 घायल हो गए हैं.

कैमरून सेना

इमेज स्रोत, AFP

इन मौतों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है.

'भारी पड़ रहे हैं'

नाइजीरियाई सेना पर शत्रु पक्ष को नुक्सान की ख़बरें बढ़ा-चढ़ा कर देने का आरोप लगता रहा है.

इस्लामी कट्टरपंथी संगठन बोको हराम के नाम का मतलब है 'पश्चिमी शिक्षा हराम है' और पिछले तीन साल में इसकी हिंसक कार्रवाइयों में नागरिकों और सेना के हज़ारों लोग मारे गए हैं.

नाइजीरिया, चाड, कैमरून और नाइजर ने हाल ही में सैन्य गठबंधन किया है और दावा किया है कि वह चरमपंथी समूह पर भारी पड़ रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>