ट्यूनीशिया हमलाः 4 संदिग्ध गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, AFP
ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिश में बुधवार को हुए हमले से सीधे जुड़े होने के आरोप में गुरुवार को चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
इस हमले में 20 विदेशी सैलानियों समेत 23 लोग मारे गए थे. क़रीब 40 अन्य लोग घायल हुए थे.
ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने ये जानकारी देते हुए बताया कि देश की सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रमुख शहरों में सेना को तैनात किया गया है.
कहा जा रहा है कि राजधानी स्थित बार्डो म्यूजियम में हमला करने वाले दो बंदूक़धारियों में से एक यासीन लाबीदी के बारे सुरक्षा अधिकारी पहले से जानते थे.
मुठभेड़ में तीन की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
लाबीदी और उनके साथी हमलावर हातिम ख़ाचनोई सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में मारे गए थे. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई थी.
मारे जाने वाले सैलानियों में जापान, कोलंबिया, ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों से आए पर्यटक शामिल थे.
गुरुवार को गिरफ़्तार किए गए संदिग्धों की पहचान अभी जाहिर नहीं हुई है. अभी यह भी नहीं पता चला है कि उनपर क्या आरोप हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













