स्मार्टफ़ोनः 'बातचीत की मौत'

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, पॉल कर्ले
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़ मैगज़ीन
"स्मार्टफ़ोन ने हर किसी को सुस्त कर दिया है." लुभावनी तस्वीरों की इस सिरीज़ के फ़ोटोग्राफ़र ने ये दावा किया.
खुद को 'बेबीकेक्स रोमेरे' के नाम से पेश करने वाले फ़ोटोग्राफ़र ने अपनी इस सिरीज़ को 'डेथ ऑफ़ कनवर्सेशन' या 'बातचीत की मौत' का नाम दिया है.
फ़ोन का इस्तेमाल करने के कुछ सामाजिक तौर-तरीके हुआ करते थे. बकौल फ़ोटोग्राफ़र अब ये शिष्टाचार गायब होते हुए दिख रहे हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने ये बताने की कोशिश की है कि आखिर क्यों लोग कम्प्यूटर की आभासी दुनिया से इतनी मोहब्बत करने लगते हैं.
बेबीकेक्स रोमेरो कहते हैं कि शादी विवाह जैसे सामाजिक मौकों पर अजनबियों के साथ बैठना, साथ खाना-पीना, अक्सर मुश्किल लगता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
अतीत में मेहमानों को हल्की-फुल्की गपशप में शिरकत करना होता था और किसी शाम के ढलते-ढलते कोई एक नया दोस्त बना लिया करता था.
लेकिन अब स्मार्टफ़ोन का ज़माना है और लोगों के पास इससे बचने का विकल्प मौजूद है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
रोमेरो कहते हैं कि वे सड़कों पर ऐसे लोगों को चलते हुए देखते हैं जो इस दुनिया में होने की बजाय किसी और दुनिया में चलते हुए दिखाई देते हैं. मानो उनके तार किसी चीज़ से जुड़े हुए हों.
वो कहते हैं कि लोग अमूमन किसी चीज़ से ब्रेक लेते हैं और सबसे पहले फ़ोन उठाते हैं. और इस मामले में पुरानी पीढ़ी भी नौजवानों की तरह ही ख़राब है.

इमेज स्रोत, AFP
रोमेरो का कहना है कि सामने वाले से खुद को काटने का स्मार्टफ़ोन एक बहाना भर है.
इसका मक़सद किसी का अपमान करना नहीं होता है लेकिन स्मार्टफ़ोन से दिल्लीगी करने की चाहत कुछ ऐसी है कि इस पर कंट्रोल नहीं होता है.
(सभी तस्वीरों का कॉपीराइट <link type="page"><caption> बेबीकेक्स रोमेरो</caption><url href="http://babycakesromero.com/blog/" platform="highweb"/></link> का है.)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












