किसी काम के नहीं, फिर भी हज़ारों डाउनलोड

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
मोबाइल ऐप आमतौर पर सुविधा देने या काम को आसान करने के लिए बनाए जाते हैं. इन्हें डाउनलोड करके आप तुरंत बात कर सकते हैं, बिना पैसे के बात कर सकते हैं, अपनी डायरी को व्यवस्थित कर सकते हैं, मासिक ख़र्च का हिसाब रख सकते हैं या सोफ़े से उतरे बिना मोलभाव कर सामान ख़रीद सकते हैं.
लेकिन सभी मोबाइल ऐप ज़रूरत के नहीं होते. कुछ तो बस आपकी बैटरी ख़र्च करते हैं लेकिन फिर भी बेवजह लोकप्रिय होते हैं.
ऐसे हज़ारों ऐप्स में से बीबीसी मुंडो ने छह ऐसे ऐप्स को चुना है जिन्हें हज़ारों बार डाउनलोड किया जा चुका है.
ईथन

इमेज स्रोत, GETTY
यह एक मैसेजिंग ऐप है जिसे ईथन से बात करने के लिए तैयार किया गया है. सिर्फ़ ईथन से, किसी और से नहीं.
इस ऐप को डाउनलोड करने से पहले शायद आप यह जानना चाहेंगे कि ईथन कौन है. ईथन इस ऐप के डेवलपर हैं, ईथन ग्लीचटेन्सटीन.
शायद उन्हें लगता होगा कि लोग उनके विचारों को सुनने के लिए बेचैन हैं और वह पूरी तरह ग़लत भी नहीं थे क्योंकि एप्पल के ऐप स्टोर से इसे हज़ारों लोगों ने डाउनलोड किया.
ईथन, व्यक्ति और ऐप, आपके किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार रहता है.
मान लो कि आपने पूछा, "मैं आज रात को चाइनीज़ खाना खाऊं या इटैलियन."
और हो सकता है कि वह जवाब दे, "मैं तो इटैलियन खाना लूंगा. आज मैं कुछ पौष्टिक खाना चाहता हूं."
ईथन का बस एक ही नियम है. वह तब जवाब नहीं देता जब सो रहा हो. इसके अलावा वह कई विकल्पों वाले सवालों को भी पसंद करता है.
ईथन चेतावनी देता है, "अपना काम मुझसे करने को मत कहता" और हां यह भी कि "ईथन से प्यार मत करने लगना."
यो

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
ईथन के विपरीत आईफ़ोन और एंड्रॉएड ऐप पर मुफ़्त मिलने वाले इस ऐप में आप एक से ज़्यादा लोगों से बात कर सकते हो.
यहां तक तो ठीक ही लगता है लेकिन यो पर आप फ़ोटो नहीं भेज सकते, कॉल नहीं कर सकते या किसी किस्म की फ़ाइल नहीं भेज सकते.
आप सिर्फ़ एक ही शब्द कह सकते हैं, "यो"
इसीलिए यह ऐप ख़ुद को 'संवाद का एक ज़रिया, जिसमें कोई शब्द नहीं है' कहता है.
यो के ज़रिए आप एक से ज़्यादा लोगों से संवाद कर सकते हैं लेकिन आप सिर्फ़ एक ही संदेश भेज सके हैं, "यो"
यह इतना आसान है कि इसे बनाने वाले, ओर अर्बेल, को यह प्रोग्राम बनाने में सिर्फ़ आठ घंटे लगे.
'कम ही ज़्यादा है' की अवधारणा पर काम करने वाले इस ऐप में आपको किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं पड़ती.
आपको बस अपना फ़ोन नंबर छोड़ना होता है या फिर अपने सोशल नेटवर्क से जुड़ना होता है.
आपको बस इसे डाउनलोड करना है, खोलना है, एक यूज़रनेम चुनना है और अपने दोस्त को जोड़ना है- बशर्ते वह भी इसका यूज़र हो.
आप इससे जुड़ने के लिए लोगों को एसएमएम/टेक्स्ट, ट्विटर या फ़ेसबुक से इनवाइट कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, strings
जब वह आपकी कॉन्टेक्ट सूची में दिखाई देने लगें तो आप उन्हें सेलेक्ट कर सकते हैं और उन्हें आपकी तरफ़ से तुरंत ही एक "यो" मिल जाएगा.
साफ़ है कि इसकी सादगी या आसानी ही सफलता की कुंजी है. इस ऐप के शुरुआती दो महीने में ही अब तक इसके 20 लाख यूज़र बन चुके हैं और 40 लाख "यो" एक-दूसरे को भेज चुके हैं.
आईबीयर
बीयर पीने को लेकर सबसे अच्छी चीज़ क्या होती है? बीयर पीना!
स्वाभाविक रूप से इसका यही जवाब होगा. लेकिन आईबीयर के डेवलपर्स, लास वेगास के हॉट्रिक्स, का यह मानना नहीं था.
आईओएस और एंड्रॉएड दोनों पर मुफ़्त डाउनलोड के लिए मौजूद यह ऐप अनिवार्यतः एक विज़ुअल ट्रिक है.
एकदम बीयर पीने जैसी- तकरीबन!

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
इस ऐप में आपका फ़ोन एक बीयर के गिलास जैसा लगता है, झाग से भरा हुआ और आप चाहें तो इसके एक कोने पर होंठ लगाकर इसे पीने का एहसास भी कर सकते हैं.
इसे आईट्यून्स पर सबसे अच्छा ऐप बताया गया है और नौ करोड़ बार इसे डाउनलोड किया जा चुका है.
सिगरेटॉएड
जिन्हें आभासी (वर्चुअल) बीयर पसंद आई है उन्हें शायद यह ऐप भी पसंद आए.
इसमें स्क्रीन पर एक जली हुई सिगरेट होती है और इसे थोड़ी-थोड़ी करके पिया जाता है, जब तक कि यह राख में न बदल जाए.
आप स्क्रीन पर कुछ थपकी देकर धुएं के छल्ले भी निकाल सकते हैं.
इसके डेवलपर, एमएमटी लैब्स, ख़ुद को 'रात की पाली में काम कर रहा एक बंदर' कहते हैं. वह वर्चुअल सिगार पीने का विकल्प भी देते हैं.
कम से कम इस ऐप के दो फ़ायदे हैं. एक तो यह मुफ़्त है और दूसरा यह आपकी सेहत को नुक़सान नहीं पहुंचाता.
होल्ड द बटन

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
अगर आपके पास फ़ालतू समय है तो शायद यह ऐप आपके लिए ही है. या फिर अगर आपको चुनौतियां पसंद हैं, ख़ासतौर पर आसान सी- तो भी.
इसकी चुनौती एक बटन को थामे रखने की होती है- चाहे वह चतुर हों या अनाड़ी, बशर्ते उनके पास नष्ट करने के लिए समय हो.
यह ऐप उस समय को मापता है जितनी देर आपने स्क्रीन पर अपनी उंगली लगाए रखी है.
जब आप इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो स्क्रीन के बीच में उंगली का एक निशान उभरता है- यह दिखाते हुए कि आपको उंगली कहां रखनी है. अगर आपने यह कर लिया तो आपने परीक्षा पास कर ली.
मोबिगुओ का यह ऐप इस बात का समय दर्ज करता है कि आपने कितनी देर तक स्क्रीन से उंगली चिपकाए रखी है. इस तरह आप अगली बार अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
इसमें सबसे ज़्यादा सब्र वाले यूज़र्स की रैंकिंग भी है, और यह मुफ़्त है.
लुक आफ़्टर यॉर स्टोन

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
अगर आप पालतू पशु पालने वाले लोगों में नहीं हैं तो शायद एक पत्थर की देखभाल आपके मिज़ाज में हो सकती है.
यह ऐप अपने नाम के अनुसार आपको यही मौका देता है.
इसे डेवलप करने वाली कंपनी, रैंडम ऐप्स, का दावा है, "इस ऐप के ज़रिए आप प्रकृति के प्रति अपने प्यार को बिना किसी ख़तरे के ज़ाहिर कर सकते हैं."
कंपनी के मुताबिक़ यह ऐप आपको ज़िंदगी के कुछ सबक भी सिखाता है, "यह खेल आपको वापस मिलने की उम्मीद किए बिना कुछ देने के महत्व के बारे में सिखाता है".
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको सबसे पहले यह चुनना होगा कि आप किस तरह का पत्थर चाहते हैं. फिर इसे नाम दीजिए, कपड़े पहनाइए, सजाइए- हर वह काम कीजिए जो आप अपने पालतू पशु के लिए करना चाहते हैं.
इसके डेवलेपर गर्व से कहते हैं, "हम गारंटी देते हैं कि आप अपने पत्थर के साथ कुछ अविस्मरणीय पल गुज़ारेंगे."
"पालतू जानवर तो आते-जाते रहते हैं लेकिन पत्थर होते हैं सदा के लिए."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












