स्मार्टफ़ोन बैटरी की लाइफ़ होगी डबल

इमेज स्रोत, Thinkstock
ब्रितानी कंपनी डायसन ने स्मार्टफ़ोन के लिए ऐसी बैटरी बनाने की घोषणा की है जो बाज़ार में मौजूद बैटरियों से दोगुना चलेगी.
डायसन वैक्यूम क्लीनर बनाने के लिए जानी जाती है. लेकिन अब कंपनी ने बैटरी बनाने के एक नए प्रोजेक्ट में डेढ़ करोड़ डॉलर का निवेश कर रही है.
इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व बैटरी बनाने वाली कंपनी सैकिट-3 कर रही है.
नई लीथियम-आयन बैटरी को सॉलिड-स्टेट टेक्नॉलॉजी से विकसित किया जाएगा. इसमें मौजूदा स्मार्टफ़ोनों में प्रयोग होने वाली आम बैटरियों से दोगुनी ऊर्जा जमा की जा सकेगी.
दोगुनी ऊर्जा वाली बैटरी

इमेज स्रोत, epa
सैकिट-3 ने कहा है कि इस तरह बनाई गई बैटरियाँ निर्माताओं के लिए भी भरोसेमंद और किफ़ायती होंगी.
हालांकि कंपनी ने ये साफ़ नहीं किया है कि ये बैटरी बाज़ार में कब तक आ जाएगी.
लेकिन उम्मीद की जा रही है कि डायसन जैसी बड़ी कंपनी के आर्थिक सहयोग के कारण इसका प्रोटोटाइप जल्द ही आ जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












