दुनिया की नज़र 10 दिन से न दिखे पुतिन पर

इमेज स्रोत, EPA
न्यूज़ अलर्ट में रूसी राष्ट्रपति के 10 दिन से सार्वजनिक स्थल पर नज़र न आने और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बिहार बचाओ आंदोलन की ख़बरें अहम हैं.
दस दिन बाद दिखेंगे पुतिन ?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सार्वजनिक जीवन में पिछले 10 दिन से नहीं देखा गया है.
रॉयटर्स के मुताबिक शुक्रवार को क्रेमलिन के एक बयान में कहा गया कि सोमवार 16 मार्च को पुतिन की मुलाक़ात किर्गिस्तान के राष्ट्रपति अल्माज़बेक अतमबायेव से होगी.
इस दौरान उनकी सेहत को लेकर कयास लगाए जा रहे थे और कहा जा रहा था कि वो बीमार हैं. लेकिन रूस के अधिकारी इससे इनकार करते रहे हैं.
सोमवार को पुतिन के बारे में स्थिति के स्पष्ट होने की संभावना है.
क्राइमिया में समारोह

इमेज स्रोत, Reuters
एक साल पहले 18 मार्च को क्राइमिया एक मतदान के बाद यूक्रेन से अलग होकर रूस में शामिल हुआ था, हालांकि पश्चिमी देशों ने इस मतदान को ग़ैर-क़ानूनी करार दिया था.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, सोमवार को रूस में इसे लेकर समारोह आयोजित किए जाएंगे.
हाल ही में रूस के रष्ट्रपति पुतिन ने माना है कि आत्मनिर्णय के अधिकार पर मतदान से पहले उन्होंने क्राइमिया पर कब्ज़े की योजना पर कार्रवाई के आदेश दे दिए थे.
रूस का दावा है कि वो क्राइमिया में रह रहे रूसी भाषा बोलने वालों की रक्षा कर रहा है.
आईएमएफ़ और भारत

इमेज स्रोत, Getty
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) की मैनेजिंग डॉयरेक्टर क्रिस्टीन लगार्द दो दिन की यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंच रही हैं.
अपनी इस यात्रा के दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन से मुलाकात करेंगी.
मुलाकातों के अलावा वो मुंबई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में भाषण देंगी.
एक वक्तव्य में आईएमएफ़ ने कहा है कि लगार्द की यह यात्रा हाल की आर्थिक गतिविधियों और इसमें भारत की भूमिका के बारे में विचारों के आदान-प्रदान का एक मौका है.
बिहार बचाओ आंदोलन

इमेज स्रोत, PTI
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा यानी 'हम' के बैनर तले कल मुज़फ़्फ़रपुर से बिहार बचाओ यात्रा की शुरुआत करेंगे.
ग़ौरतलब है कि रविवार को मोदी सरकार के ख़िलाफ़ पटना में राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद यादव ने प्रदर्शन किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












