पुतिन की अपील, बंद करो राजनीतिक हत्याएं

इमेज स्रोत, Reuters
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विपक्षी नेता बोरिस नेम्तसोव की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद, 'शर्मनाक' राजनीतिक हत्याओं को ख़त्म करने की अपील की है.
पुतिन ने कहा कि गंभीर अपराधों पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है.
55 वर्षीय पूर्व उप-प्रधानमंत्री बोरिस की शुक्रवार शाम हत्या की गई थी, उनके शव को मंगलवार को दफ़नाया गया.
इस हत्या के पीछे क्या कारण था ये तो पता नहीं लग सका है. लेकिन पुतिन के सहयोगियों ने इस बात से इनकार किया है कि उनका इसमें किसी भी तरह का हाथ है.
नेम्तसोव की हत्या

इमेज स्रोत, Getty
नेम्तसोव, पूर्वी यूक्रेन में चल रहे संकट पर रैली निकालने की योजना बना रहे थे. हाल ही में उन्होनें ये भी कहा था कि इस लड़ाई का विरोध करने की वजह से उन्हें डर है कि राष्ट्रपति उन्हें मरवा न दे.
पुतिन ने टेलीविज़न पर बयान देकर कहा, "यह ज़रूरी है कि रूस में इस तरह की शर्मनाक त्रासदियों का अंत हो जिसको हम देखते आ रहे हैं और जो हाल ही में हमने देखी, मेरा मतलब है की राजधानी के बीचोंबीच की गई बोरिस नेम्तसोव की शर्मनाक हत्या."
कम से कम 50,000 लोगों ने रविवार को एक मार्च को निकालकर बोरिस को श्रद्धांजलि अर्पित की.
नेम्तसोव की हत्या के बाद पुतिन ने कहा था कि वो हत्या के अपराधियों को सज़ा ज़रूर दिलवाएंगे और बताया था कि जांच थोड़ी आगे बढ़ी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












