रूसी नेता की हत्या: गर्लफ्रेंड से पूछताछ

इमेज स्रोत, AP
रूस की पुलिस विपक्षी नेता बोरिस नेम्तसोव की हत्या के सिलसिले में उनकी यूक्रेनी गर्लफ्रेंड अना दूरीत्सक्या से पूछताछ कर रही है.
मॉस्को में जब नेम्तसोव को गोली मारी गई उस वक़्त दूरीत्सक्या उनके साथ ही थीं.
रूस के स्वतंत्र टीवी चैनल दौज़ को उन्होंने बताया, "मुझे समझ नहीं आता कि मैं अभी तक रूस में क्या कर रही हूं."
उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें सुरक्षा कारणों से रोक कर रखा है. लेकिन उनके वकील का कहना है कि 'पुलिस ठीक कर रही है'.
वकील के अनुसार वे परेशान हैं और अपनी मां से मिलना चाहतीं हैं जो कीएफ़ में हैं.
तीन साल से जान पहचान
नेम्तसोव यूक्रेन में जारी युद्ध के ख़िलाफ़ थे और हाल में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने आशंका जताई थी कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनकी हत्या करा सकते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
नेम्तसोव की हत्या शुक्रवार को क्रेमलिन के पास एक पुल पर हुई. कार में आए अज्ञात बंदूकधारी ने नेम्तसोव की कमर में चार गोलियां दाग़ीं, लेकिन इस घटना में दूरीत्सक्या को कोई चोट नहीं आई.

इमेज स्रोत, EPA
रूसी वेबसाइट वेस्ती.आरयू के अनुसार गोली लगने से नेम्तसोव गिर गए, जिसके बाद दूरीत्सक्या ने पुलिस को और फिर अपनी मां को फ़ोन कर घटना की जानकारी दी.
उनकी मां का कहना है कि दूरीत्सक्या बहुत डरी हुई थी. 23 वर्षीय दूरीत्सक्या मॉडल हैं और पिछले तीन साल से नेम्तसोव को जानती हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












