पुतिन विरोधी नेता के क़त्ल पर हंगामा

इमेज स्रोत, AFP

रूस की राजधानी मॉस्को में सरकार विरोधी रैली के दो दिन पहले विपक्षी दल के नेता बोरिस नेम्तसोव की सरेआम हत्या पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

नेम्तसोव ने रविवार को यूक्रेन में जारी युद्ध के ख़िलाफ़ एक रैली निकालने की अपील की थी. उनकी इस घोषणा के कुछ घंटे बाद ही उनकी हत्या कर दी गई.

पुतिन ने हत्या की निंदा की

बोरिस नेम्सतोव की हत्या के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP

पुलिस का कहना है कि नेम्तसोव क्रेमलिन के पास एक पुल को पार कर रहे थे, तभी एक कार में सवार एक अज्ञात बंदूक़धारी ने उनकी कमर पर चार गोलियां दाग़ीं.

राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने इस घटना की निंदा की है. उनके प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया है कि पुतिन ख़ुद इस घटना की जांच की निगरानी करेंगे.

दूसरी तरफ़, यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने कहा कि नेम्तसोव के पास ऐसे सबूत थे जिससे यह साबित होता था कि यूक्रेन में जारी जंग में रूस का हाथ था. इसी वजह से नेम्तसोव की हत्या कर दी गई.

पोरोशेंको ने कहा ''बोरिस ने यह दावा किया था कि वो यूक्रेन में जारी जंग में रूस की भूमिका को उजागर करेंगे. कोई ऐसा था जो इस बात से बहुत डर गया था. लेकिन बोरिस निडर थे. नेम्सतोव के क़ातिल वे हैं जो उनसे डर गए थे.''

'सोची समझी रणनीति'

व्लादीमीर पुतिन के साथ बोरिस नेम्सतोव

इमेज स्रोत, Getty

वहीं शहर में खोजी पत्रकार एलेक्ज़ांद्र सोल्दातोव ने कहा कि नेम्तसोव पर हर पल सरकार की नज़र थी. ऐसे में उनकी हत्या एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा हो सकती है.

सोल्दातोव ने कहा, ''नेम्तसोव हर वक़्त सरकारी एजेंसियों की निगरानी में थे. फ़ोन पर उनकी बातचीत के टेप आए दिन मीडिया को लीक किए जाते थे. ऐसे में उन्हें क्रेमलिन के सामने मारना एक बड़ी और सोची-समझी रणनीति का हिस्सा हो सकती है.''

दूसरी तरफ़, मॉस्को में इस हत्या को लेकर लोगों की अलग-अलग राय हैं.

कोई इसके लिए सरकार को दोषी मान रहा है तो किसी का कहना है कि सरकार को इससे कोई फ़ायदा नहीं होगा.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>