नाइजीरियाः आत्मघाती हमले में 7 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
पूर्वोत्तर नाइजीरिया के शहर योबे में एक बस स्टैंड पर एक आत्मघाती महिला हमलावर के हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है.
पुलिस के अनुसार विस्फोट में 30 अन्य नागरिक घायल हो गए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क्षेत्रीय राजधानी दमातुरु के इस इलाके में बस स्टैंड पर काफी भीड़भाड़ थी.
योबे में जिहादी समूह बोको हराम के हमले अक्सर होते रहते हैं.

इमेज स्रोत, Getty
शनिवार को बोको हराम ने योबे सीमा से सटे गोम्बे राज्य की क्षेत्रीय राजधानी पर क़ब्जे की कोशिश की थी.
हालांकि नाइजीरियाई सेना के हस्तक्षेप के कारण बोको हराम अपने मक़सद में कामयाब नहीं हो पाया.
नाइजीरिया में बीते शनिवार को आम चुनाव होने थे लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












