नाइजीरिया: राष्ट्रपति चुनाव टला

नाइजीरिया में चुनाव स्थगित

इमेज स्रोत, AP

नाइजीरिया ने 14 फ़रवरी को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को सुरक्षा कारणों की वजह से छह हफ़्तों के लिए टाल दिया है.

शनिवार देर रात चुनाव टालने की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग के प्रमुख अताहिरु जेगा ने कहा, "चुनाव को 28 मार्च तक टाला जाना इसलिए ज़रूरी था क्योंकि हमारे पास मतदाताओं की सुरक्षा के लिए सैन्य बलों की कमी है."

नाइजीरिया की सेना देश के उत्तर-पश्चिमी इलाक़े में बोको हराम के चरमपंथियों के साथ संघर्ष कर रही है.

विपक्षी दलों ने चुनाव टाले जाने को ''नाइजीरिया के लोकतंत्र को झटका'' बताया है.

नाइजीरियाई सेना

इमेज स्रोत, GETTY

नाइजीरियाई ऑल प्रोग्रेसिव कांग्रेस की ओर से पूर्व सैन्य शासक मुहम्मदु बुहारी पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और वर्तमान राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन को चुनौती दे रहे हैं.

संवाददाताओं का कहना है कि दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुक़ाबला होने की संभावना है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>