नाइजीरियाः प्रमुख शहर पर बोको हराम का हमला

इमेज स्रोत, EPA
चरमपंथी गुट बोको हराम के लड़ाकों ने पूर्वोत्तर नाइजीरिया के प्रमुख इलाके मैदुगुरी पर हमला किया है.
एक जानकारी के मुताबिक मैदुगुरी की बाहरी सीमा पर भीषण संघर्ष जारी है. बोको हराम के लड़ाके सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.
मैदुगुरी वो इलाका है जो बोको हराम के हमले के डर से भागे हुए हजारों लोगों की शरणस्थली बन चुका है. राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने शनिवार को यहां का दौरा किया था.
बोको हराम ने इस्लामिक स्टेट बनाने के इरादे से साल 2009 में सैन्य कार्रवाई शुरू की.
इस कार्रवाई में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से अधिकांश लोग पूर्वोत्तर नाइजीरिया के हैं.
'दुआ कीजिए'

इमेज स्रोत, AFP
बोर्नो की राजधानी मैदुगुरी में एहतियातन सुरक्षा बलों की ओर से सड़कें और दूकानें बंद कर दी गई हैं.
एक निवासी रचेल अदामू ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, 'हमारे लिए दुआ कीजिए. हम खतरे में हैं. घातक हमले हो रहे हैं."
बीबीसी के क्रिस इवोकोर ने जानकारी दी कि विद्रोहियों के खिलाफ सेना की ओर से हवाई हमले और जमीनी कार्रवाई जारी है.

इमेज स्रोत, AFP
यदि मैदुगुरी पर बोको हराम का कब्जा हो जाता है तो यह उनके लिए बड़ी जीत होगी.
साल 2013 के दिसंबर में भी बोको हराम ने मैदुगुरी पर कब्जे की कोशिश की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












