'ईश्वर के आदेश पर मारे गए बागा में लोग'

इमेज स्रोत, AFP
बोको हराम के नेता होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने एक वीडियो में कहा है कि इस महीने के शुरू में नाइजीरियाई शहर बागा में हुआ हमला उनके लड़ाकों ने किया था.
अबुबकर सेकाउ माने जा रहे इस व्यक्ति का दावा है कि ईश्वर के आदेश पर लोगों को मारा गया. उन्होंने और हमलों की चेतावनी दी है.
कुछ ख़बरों में कहा गया है कि इस महीने के शुरू में बागा पर हुए हमले में क़रीब दो हज़ार लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन सरकार मरने वालों की संख्या को केवल डेढ़ सौ बताकर इसे विवादित बना रही है.
ईश्वर का आदेश

इमेज स्रोत, AFP
समाचार एजेंसी एएएफ़पी के मुताबिक़ यह वीडियो 35 मीनट का है. इसमें सेकाउ होने का दावा करने वाले व्यक्ति का कहना है, "बागा में लोगों को हमने मारा. हमने सचमुच में उन्हें मार दिया, क्योंकि हमारे ईश्वर ने अपनी किताब में ऐसा करने का हमे निर्देश दिया है."
वीडियो में उन्होंने नाइजीरिया और अन्य क्षेत्रीय बलों को भी चुनौती दी है. उन्होंने कहा है, ''अफ़्रीका के राजाओं आप देर कर रहे हैं, मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप मुझपर अभी हमला करें. मैं तैयार हूं.''

इमेज स्रोत, EPA
वीडियो में हथियारों का ज़ख़ीरा दिखाया गया है, माना जा रहा है कि इन हथियारों को पड़ोसी डोरोन बागा सैन्य अड्डे से लिया गया है.
बोको हराम ने नाइजीरिया के उत्तर-पूर्व में स्थित क़स्बों और गांवों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है. अब उसने पड़ोसी देशों को धमकी देना शुरू कर दिया है.
हालांकि इस वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन संवाददाताओं का कहना है कि यह बोको हराम का विशिष्ट तरीक़ा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












