सैन्य ठिकाने पर बोको हराम का 'क़ब्ज़ा'

नाइजीरियाई सैनिक, फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, AFP

नाइजीरिया में अधिकारियों का कहना है कि इस्लामी चरमपंथी संगठन बोको हराम ने एक शहर और अंतरराष्ट्रीय सेनाओं के एक सैन्य ठिकाने पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

यह सैन्य ठिकाना चरमपंथियों के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए बनाया गया था.

बोर्नो उत्तर के सांसद ने बताया कि शनिवार को बोको हराम चरमपंथियों के हमले के बाद सैनिकों ने बागा शहर स्थित अपना ठिकाना छोड़ दिया है.

बागा छोड़कर पड़ोसी देश चाड पहुँचे नागरिकों ने बताया कि इस हमले में कई लोग मारे गए हैं और शहर में कई इमारतों को आग लगा दी गई है.

बोर्नो उत्तरी इलाक़े में बागा सरकार के नियंत्रण वाला आख़िरी शहर था.

सेना को झटका

बोको हराम

इमेज स्रोत, AFP

बागा में वर्ष 2013 में नाइजीरियाई सैनिकों की बड़े पैमाने पर हत्या हुई थी.

बागा में मल्टीनेशनल ज्वाइंट टास्क फ़ोर्स (एमएनजेटीएफ़) ने चरमपंथियों से लड़ने के लिए वर्ष 1998 में अपना ठिकाना बनाया था.

एमएनजेटीएफ़ में नाइजीरिया, चाड और नाइज़र के सैनिक शामिल हैं.

चाड भागकर आए नागरिकों का कहना है कि भारी गोलाबारी के कारण उनकी नींद खुली. उनका कहना है कि शनिवार की सुबह बागा में चारों तरफ से हमला हो रहा था.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब उन्होंने देखा कि एमएनजेटीएफ़ के सैनिक भाग रहे हैं तो उन लोगों ने भी वहाँ से भाग जाने का फ़ैसला किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>