नाइजीरिया: सैकड़ों के मारे जाने की आशंका

इमेज स्रोत, AFP
नाईजीरिया में बोको हराम चरमपंथियों ने उत्तर पूर्व के अहम शहर बागा पर दूसरा बड़ा हमला किया है.
एक अधिकारी ने बीबीसी को यह जानकारी दी है.
बोको हराम ने 2009 में इस्लामिक राज्य के गठन के लिए सैन्य अभियान शुरू किया था.
इसके बाद पिछले साल उसने उत्तर पूर्वी कई क़स्बों और गांवों पर क़ब्ज़ा जमा लिया था. इस ख़ूनी संघर्ष में अब तक लगभग 15 लाख लोग विस्थापित हुए हैं और सिर्फ़ पिछले साल दो हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए थे.
<link type="page"><caption> पढ़िए: नाइजीरिया में क्या है बोको हराम? </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/01/120107_boko_who_ss.shtml" platform="highweb"/></link>
ताज़ा हमले के बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी मूसा अलहाजी बकर ने बीबीसी को बताया कि बोको हराम के लड़ाकों ने एक सैन्य अड्डे पर लूटपाट के बाद बुधवार को तक़रीबन पूरा शहर आग लगाकर तबाह कर दिया.

इमेज स्रोत, AFP
मूसा अलहाजी बकर के अनुसार हमले के बाद शहर छोड़कर भागने वाले लोगों ने उन्हें बताया है कि लगभग 10 हज़ार की आबादी वाला ये शहर 'पूरी तरह से तबाह' हो गया है.
इस अधिकारी के मुताबिक़ बागा शहर की गलियों में लाशें पड़ी हैं और माना जा रहा है कि नए हमले में क़रीब 2000 लोग मारे गए हैं.
लेकिन दूसरी रिपोर्टों के अनुसार मरने वालों की संख्या कुछ सौ है.
नाइजीरिया के एक सांसद मैना माजी लवन के अनुसार सबसे ज़्यादा प्रभावित बोर्नो राज्य के लगभग 70 फ़ीसदी हिस्से पर बोको हराम का नियंत्रण है.
बागा शहर से भाग रहे लोगों ने बताया कि सड़कों पर लाशें पड़ीं हैं और उन्हें मृतकों का अंतिम संस्कार करने का भी मौक़ा नहीं मिला.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












