नाइजीरियाः बम विस्फोट में 20 की मौत

नाइजीरिया बम विस्फोट

इमेज स्रोत, AP

नाइजीरिया में मौजूद रेड क्रॉस का कहना है कि एक बस स्टेशन में हुए बम विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं.

उत्तर-पूर्वी शहर गोंबे में बम एक बस के पास लगाया गया था, जहां यात्री बस में चढ़ रहे थे.

रेड क्रॉस के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि वारदात स्थल पर लोगों के शरीर के टुकड़े बिखरे हुए थे.

सुरक्षा चिंता

नाइजीरिया बोको हराम

इमेज स्रोत, AFP

अक्टूबर में शहर में तीन बम विस्फोट हुए जिसका आरोप इस्लामिस्ट ग्रुप बोको हराम पर लगा था.

नाइजीरिया में फ़रवरी में चुनाव होने हैं लेकिन उससे पहले सुरक्षा की स्थिति को लेकर चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं.

विश्लेषक चेतावनी दे रहे हैं कि उत्तर-पूर्व के बड़े भाग में मतदान करवाना असंभव हो सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>