नाइजीरिया में बम धमाके

इमेज स्रोत, Reuters
नाइजीरिया के उत्तर में स्थित शहर कानो के एक बाज़ार में दो बम विस्फोट हुए हैं.
अस्पताल में सूत्रों ने बताया है कि सात लोग मारे गए हैं और 30 से अधिक घायल हुए हैं.
इस साल नाइजीरिया में कट्टरपंथी इस्लामी चरमपंथी संगठन बोको हरम की हिंसा में कम से कम 2000 लोगों की मौत हुई है.
पिछले ही महीने कानो शहर की सबसे बड़ी मस्जिदमें बम धमाके और गोलीबारी की घटना में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी.
कपड़ा बाज़ार में अफ़रा-तफ़री

इमेज स्रोत, b
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक शहर के कानटीन क्वारी कपड़ा बाज़ार में एक बम धमाका हुआ है.
बताया जा रहा है कि कपड़ा बाज़ार के उस इलाके में धमाका हुआ है, जहां गाड़ियों में कपड़ों को लोड किया जा रहा था.
नाइजीरियाई राजधानी अबुजा स्थित बीबीसी संवाददाता हबीबा एडामू ने बताया कि कानटीन क्वारी बाज़ार देश के सबसे व्यस्त बाज़ारों में एक है.
<bold> (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












