'बोको हराम' का हमला, 45 की मौत

नाइजीरिया, बोको हराम का हमला

इमेज स्रोत, Getty

नाइजीरिया में अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चरमपंथी संगठन बोको हराम के संदिग्ध लड़ाकों ने एक हमले में कम से कम 45 लोगों की हत्या कर दी है.

ये हमला बोरनो राज्य के गाँव में हुआ. समचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक स्थानीय प्रशासन के कार्यवाहक प्रमुख शेत्तिमा लवान ने इस हमले को 'क्रूर' और 'निंदनीय' बताया है.

पिछले कुछ हफ्तों में बोको हराम ने उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के कई शहरों और गांवों को अपने नियंत्रण में लिया है.

प्रशासन बोको हराम को हराने के लिए संघर्ष कर रहा है. बोको हराम ने नाइजीरिया में साल 2009 से ही विद्रोह छेड़ रखा है.

लगातार हमले जारी

नाइजीरिया, बोको हराम का हमला

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, बोको हराम के हमले में इस साल अब तक दो हज़ार से ज्यादा की मौत

न्यूयॉर्क स्थित ह्यूमन राइट्स वॉच के अनुसार बोको हराम के हमले में साल 2014 में अब तक 2000 से ज़्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है.

मई 2013 में राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने नाइजीरिया के बोरनो, योब और अदामावा जैसे उत्तरी राज्यों में इस्लामी उग्रवाद से निपटने के लिए आपातकाल की घोषणा की थी.

लेकिन पश्चिमी शिक्षा को हराम मानने वाले बोको हराम ने पिछले साल शुरू हुए नाइजीरियाई सैन्य अभियानों के बावजूद नागरिक ठिकानों के खिलाफ हमले जारी रखे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>