नाइजीरियाः दो हज़ार से अधिक क़ैदी फ़रार

इमेज स्रोत, AP
- Author, विल रॉस,
- पदनाम, नाइजीरिया से, बीबीसी संवाददाता
नाइजीरिया के अधिकारियों के मुताबिक़ पिछले पांच सालों में जेल से दो हज़ार से ज़्यादा क़ैदी भाग गए हैं.
इनमें से कई क़ैदी जेल पर हुए चरमपंथी संगठन बोको हराम के हमलों के बाद फ़रार हुए.
नाइजीरिया जेल सर्विस का कहना है कि पिछले पांच सालों में 2255 क़ैदी फ़रार हुए हैं और उनमें से ज़्यादातर अब तक लापता हैं.
यही नहीं, जेल पर किेए गए बोको हराम के छापे में दर्जनों जेलकर्मी भी मारे गए हैं.

इमेज स्रोत, AP
इस्लामी चरमपंथी समूह बोको हराम ने इसी हफ़्ते कोगी के एक जेल की दीवार में विस्फोट कर दर्जनों और क़ैदियों को छुड़ाया है.
बोको हराम ने उत्तरी नाइजीरिया में फ्रांस की एक सीमेंट फ़ैक्ट्री से डायनामाइट की बड़ी खेप भी ज़ब्त की है. भविष्य में जेल तोड़ने में इसके इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है.
साल 2009 में मेदुगुरी शहर से लगभग पांच सौ क़ैदी फ़रार हुए थे जबकि पिछले महीने मुबी शहर पर चरमपंथियों ने हमला कर सैकड़ों क़ैदियों को छुड़ाया.
सुरक्षा व्यस्था की ज़िम्मेदारी संभालने की बजाय सैनिक उन शहरों और गांवों से पलायन कर रहे हैं जहां बोको हराम तेज़ी से कब्ज़ा कर रहा है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












