नाइजीरियाः आठ और लड़कियों को अगवा किया

इमेज स्रोत, Reuters
बोको हराम के संदिग्ध चरमपंथियों ने उत्तरपूर्वी नाइजीरिया में आठ और लड़कियों का अपहरण कर लिया है.
यह ताज़ा घटना रविवार की रात बोर्नों राज्य के एक गांव वाराबे में हुई. अपहृत लड़कियों की उम्र 12 से 15 के बीच बताई जा रही है.
इस्लामी चरमपंथी बोको हराम के संघर्ष में 2009 से अब तक हज़ारों लोग मारे जा चुके हैं.
इससे पहले 14 अप्रैल की रात को बोर्नों में चिबोक के एक स्कूली छात्रावास से <link type="page"><caption> दो सौ से ज़्यादा लड़कियों को अगवा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/04/140415_nigeria_school_abduction_sk.shtml" platform="highweb"/></link> कर लिया गया था.
सोमवार को एक <link type="page"><caption> वीडियो</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/05/140505_nigeria_boko_haram_girls_sk.shtml" platform="highweb"/></link> जारी कर बोको हराम ने इन स्कूली बच्चियों को 'बेचने' की धमकी दी थी.
अबुजा में मौजूद बीबीसी संवाददाता मंसूर लीमैन के अनुसार, जहां से लड़कियों को अगवा किया गया है, वो इलाका इस्लामी आंदोलन का गढ़ है.
रविवार रात को हथियारबंद लोग दो ट्रकों में वराबे गांव पहुंचे और उन्होंने खाने की चीजों और मवेशियों को भी ज़ब्त कर लिया.
आक्रोश

इमेज स्रोत, Reuters
लीमैन ने कहा कि इस दूरदराज के इलाके में संचार साधनों की स्थिति बहुत कमजोर है, इसीलिए इस ख़बर को आने में कई दिन लगे.
यह गांव साम्बिसा जंगल के पास है. माना जा रहा है कि यहीं से पहले स्कूली छात्राओं का अपहरण किया गया.
बोको हराम के नेता अबू बकर शेकाउ ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. इसके बाद ही स्पष्ट हुआ कि इसी संगठन ने अपहरण किया है.
किशोरियों को तलाश पाने में असफल रही नाइजीरियाई सरकार के ख़िलाफ़ देश में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
अमरीका ने अपरहण की घटना की निंदा की है और किशोरियों को तलाशने में नाइजीरियाई सरकार की मदद करने की पेशकश की है.
बोको हराम का मतलब है ''पश्चिमी शिक्षा वर्जित है.'' इस संगठन ने उत्तरी नाइजीरिया के कई शिक्षण संस्थानों पर हमले किए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












