बोको हराम ने फिर किया लड़कियों को अगवा

बोको हराम लड़ाके

इमेज स्रोत, AFP

नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी एडमावा प्रांत के स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बोको हराम के संदिग्ध चरमपंथियों ने दो गाँवों से कई महिलाओं और लड़कियों को अगवा कर लिया है.

सरकारी अधिकारियों ने घटना की पुष्टि नहीं की लेकिन स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह घटना सरकार के बोको हराम से संघर्ष-विराम की घोषणा के एक दिन बाद हुई है.

सरकारी अधिकारियों को उम्मीद है कि इस्लामी समूह अप्रैल में अगवा की गईं 200 लड़कियों को समझौते के तहत रिहा करेगा.

बोको हराम द्वारा लड़कियों के अग़वा करने के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, बोको हराम द्वारा लड़कियों के अग़वा करने के ख़िलाफ़ काफ़ी विरोध प्रदर्शन हुए थे.

बोको हराम ने संघर्ष-विराम समझौते की पुष्टि नहीं की है.

बातचीत

शुक्रवार को घोषित संघर्ष-विराम के बाद सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि पड़ोसी देश चाड में बोको हराम के साथ इसी हफ़्ते बातचीत होगी.

एक अन्य घटना में उत्तरी प्रांत बाउची में एक बस अड्डे पर हुए बम धमाके में पाँच लोगों की मृत्यु हो गई. किसी संगठन ने इस घटना की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>