बोको हराम के सैकड़ों लड़ाकों का 'समर्पण'

इमेज स्रोत, Reuters
नाइजीरियाई सेना का कहना है कि देश के पूर्वोत्तर इलाक़े में चरमपंथी संगठन बोको हराम के 260 से ज़्यादा लड़ाकों ने समर्पण कर दिया है.
सेना के एक प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गुट के हाल के वीडियो में जो व्यक्ति पहले मारे गए नेता अबूबकर शेकाउ होने का दावा कर रहा था वह भी मारा गया है.
सेना ने कहा था कि उसने पिछले साल ही शेकाउ को मार दिया था, मगर कभी उसका सबूत नहीं दिया.
हाल के हफ़्तों में चरमपंथी संगठन के गृह कस्बे मैदूगिरी में जारी सेना के अभियान के कारण बोको हराम को भारी नुकसान पहुंचा है.
बोको हराम का 'समर्पण'
नाइजीरिया की सेना ने कहा कि बोको हराम के 135 लड़ाकों ने बोर्नो राज्य के बिउ में मंगलवार को समर्पण कर दिया.
सेना के मुताबिक़ पूर्वोत्तर नाइजीरिया के एक अन्य इलाक़े में 133 अन्य लड़ाकों ने भी समर्पण किया, जिनसे पूछताछ जारी है.

इमेज स्रोत, AFP
लागोस में मौजूद बीबीसी के विल रॉस कहा कि बोको हराम के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में ऐसा पहली बार हुआ है.

इमेज स्रोत, Reuters
बीबीसी संवाददाता ने बताया कि हालांकि मामले की पुष्टि करना काफ़ी मुश्किल है, लेकिन सेना इसे एक निर्णायक मोड़ के रूप में देख रही है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












