बामा शहर पर बोको हराम का क़ब्ज़ा

इमेज स्रोत, AFP
अफ्रीकी देश नाइजीरिया में चरमपंथी संगठन बोको हराम ने एक अहम शहर बामा पर क़ब्ज़ा कर लिया है.
देश के पूर्वोत्तर हिस्से में स्थित इस शहर के लोगों ने बताया कि सरकारी सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के बाद चमरपंथियों ने वहां नियंत्रण कर लिया.
उनका कहना है कि हज़ारों लोग शहर से भाग गए हैं जिनमें सैनिक भी शामिल हैं.
उधर सेना ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि बामा उसके हाथ से निकल गया है. बामा बोर्नो राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.
पिछले महीने बोको हराम ने कहा था कि उसने पूर्वोत्तर नाइजीरिया में अपने नियंत्रण वाले इलाके में इस्लामिक स्टेट की स्थापना की है.
इस साल अप्रैल में बोको हराम ने बोर्नो राज्य में ही 200 स्कूली लड़कियों को अगवा कर लिया था.

इमेज स्रोत, Reuters
चीन, फ्रांस, ब्रिटेन और अमरीका जैसे देशों ने इन लड़कियों को ढूंढने के टीमें भेजी थीं लेकिन उन्हें अब तक रिहा नहीं कराया जा सका है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












