अग़वा लड़कियों के लिए रैलियां निकालने पर रोक

इमेज स्रोत, BBC World Service
नाइजीरिया में पुलिस ने अप्रैल महीने में दो सौ स्कूली छात्राओं की रिहाई को लेकर राजधानी अबुजा में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इन छात्राओं का इस्लामी चरमपंथियों ने अपहरण कर लिया था.
अबुजा के पुलिस आयुक्त जोसेफ म्बु ने कहा कि ये रैलिया “अब सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा बनती जा रही हैं.”
जब से इन लड़कियों का अपहरण हुआ है, नाइजीरिया में तब से लगभग रोज़ प्रदर्शन हो रहे हैं और सरकार से लड़कियों की रिहाई के लिए ठोस कदम उठाने की मांग हो रही है.
14 अप्रैल को कैमरून की सीमा से लगे चिबोक गांव से बोको हराम के चरमपंथियों ने इन लड़कियों को बंधक बना लिया था.
अबुजा के पुलिस आयुक्त म्बु ने एक बयान जारी कर कहा है कि इन प्रदर्शनों में कुछ ‘ख़तरनाक तत्व’ भी शामिल हो सकते हैं.
कार्रवाई के लिए दबाव

इमेज स्रोत, BBC World Service
लड़कियों की रिहाई के लिए सख्त कदम उठाने को लेकर नाइजीरियाई सरकार पर देश के भीतर और बाहर दोनों ही तरफ़ से काफी दबाव पड़ रहा है.
बीबीसी को पता चला है कि कुछ लड़कियों की रिहाई के लिए जेल में बंद कुछ इस्लामी चरमपंथियों को छोड़ने को लेकर सरकार के साथ सौदेबाजी भी चल रही थी.
साल 2009 में जबसे बोको हराम ने नाइजीरियाई सरकार के खिलाफ हिंसक अभियान चलाया है तब से अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं.
जिन लड़कियों का अपहरण किया गया है उनमें से ज्यादातर ईसाई हैं और इन्हें उत्तर पूर्वी राज्य बोर्नो के चिबुक स्थित इनके स्कूल से ही उठा लिया गया था. ऐसा कहा जा रहा है कि इन्हें चाड और केमरून की सीमा पर किसी दूर-दराज के जंगली इलाके में रखा गया है.
इन लड़कियों का पता लगाने में मदद के लिए ब्रिटेन, अमरीका, चीन और फ्रांस जैसे देशों ने अपने विशेषज्ञ और उपकरण भेजे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












