नाइजीरियाः कॉलेज पर हमले में कई मरे

कानो

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, कानो के एक कॉलेज पर जुलाई में ऐसा ही हमला हुआ था.

उत्तरी नाइजीरिया के कानो शहर में एक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान पर चरमपंथी हमला हुआ है.

एक छात्र ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया है कि उसने मौक़े पर 17 शव देखे हैं. शहर के फ़ेडरल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन से छात्रों को भागते हुए देखा गया है.

अभी ये साफ़ नहीं है कि यह हमला किसने किया है, हालांकि शक चरमपंथी संगठन 'बोको हराम' पर है.

सेना के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "हमारे जवान वहाँ मौजूद हैं. मैंने उनसे बात की है. उनका कहना है कि भीड़ बहुत ज़्यादा है."

कानो शहर में जुलाई में चार दिनों के भीतर पाँच हमले हुए थे. एक हमला कॉलेज पर हुआ था जिसमें छह लोग मारे गए थे.

नाइजीरिया में विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, छात्राओं के अपहरण के विरोध में नाइजीरिया में कई बड़े प्रदर्शन भी हुए हैं.

चरमपंथी संगठन बोको हराम पश्चिमी शिक्षा का विरोध करता है और स्कूलों और कॉलेजों पर हमले करता रहा है.

बोको हराम ने अप्रैल 2014 में चिबूक शहर में एक स्कूल से दो सौ से अधिक लड़कियों को अग़वा कर लिया था, जो अभी भी उसके क़ब्ज़े में हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए</bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)