लड़ाई में पूर्व राष्ट्रपति के बेटे घायल

इमेज स्रोत, BBC World Service
नाइजीरिया में इस्लामी चरमपंथी संगठन बोको हराम के साथ संघर्ष में पूर्व राष्ट्रपति ओलुसेगन ओबासांजो के बेटे गोली लगने से घायल हो गए हैं.
पूर्व राष्ट्रपति ओबासांजो के एक सहयोगी मोहम्मद कैफी ने बताया कि लेफ़्टिनेंट कर्नल अदेबोए ओबासांजो पूर्वोत्तर शहर मिचिका को बोको हराम से मुक्त कराने के लिए हो रही लड़ाई में घायल हो गए.
सेना का कहना है, "इस लड़ाई में कई चरमपंथी मारे गए हैं."
पिछले महीने बोको हराम ने पूर्वोत्तर नाइजीरिया में अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट की घोषणा की थी.
इसके बाद विश्लेषकों ने आशंका जताई थी कि अफ्रीका में सबसे ज़्यादा आबादी वाले देश नाइजीरिया की स्थिति भी सीरिया और इराक जैसी हो सकती है जहां इस्मामिक स्टेट ने ख़िलाफ़त की घोषणा की है.
इस साल अप्रैल में बोको हराम ने नाइजीरिया के पूर्वोत्तर बोर्नो प्रांत में 200 स्कूली लड़कियों को अगवा कर लिया था.

इमेज स्रोत, AFP
चीन, फ्रांस, ब्रिटेन और अमरीका जैसे देशों ने इन लड़कियों को ढूंढने के टीमें भेजी थीं लेकिन उन्हें अब तक रिहा नहीं कराया जा सका है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












