नाइजीरिया के शहर पर बोको हराम का क़ब्ज़ा

इमेज स्रोत, AP
नाइजीरिया के उत्तरपूर्वी शहर चिबोक पर बोको हराम चरमपंथियों ने क़ब्जा कर लिया है.
इसी शहर से इस साल की शुरुआत में बोको हराम के चरमपंथियों ने क़रीब 200 स्कूली छात्राओं को अगवा कर लिया था.
इससे पहले उत्तरपूर्व में ही एक सैन्य हैलीकॉप्टर गिर गया था, जिसमें तीन लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, AP
ये हादसा अदामावा राज्य में हुआ, जहां नाइजीरियाई सेना बोको हराम चरमपंथियों से जूझ रही है.
नाइजीरिया के चरमपंथी संगठन बोको हराम ने अफ़्रीका के इस सबसे घनी आबादी वाले देश में धमाकों, हत्याओं और अपहरणों से कोहराम पैदा कर दिया है.
यह संगठन सरकार को हटाकर इस्लामिक राज्य की स्थापना के लिए लड़ रहा है.
इसके सदस्यों का मानना है कि मुसलमानों का किसी भी पश्चिमी राजनीतिक विचार और सामाजिक गतिविधि में भाग लेना मना है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












