नाइजीरियाः 'चरमपंथियों' ने अगवा किए 30 बच्चे

बोको हराम

इमेज स्रोत, EPA

नाइजीरिया से मिली ख़बरों के अनुसार बोको हराम के संदिग्ध चरमपंथियों ने बोर्नो प्रांत से तकरीबन 30 बच्चों को अगवा कर लिया है.

देश के पूर्वोत्तर प्रांत बोर्नो में समुदाय के एक नेता ने कहा कि इन बच्चों को एक गांव से अग़वा किया गया.

उन्होंने कहा कि अगवा होने वाली सभी लड़कियों की उम्र 11 साल से अधिक है जबकि लड़कों की उम्र 13 साल या इससे ज़्यादा है.

हमले में 17 की मौत

समुदाय के नेता कहा कि गुरुवार को गांव पर हुए इस्लामी चरमपंथियों के हमले में 17 लोग मारे गए.

बोको हराम

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, बोको हराम ने अप्रैल में एक स्कूल पर हमला करके 200 छात्राओं को अगवा कर लिया था.

नाइजीरिया में हिंसा की यह ताज़ा घटना सरकार की तरफ़ से चरमपंथियों के साथ <link type="page"><caption> संघर्ष विराम की घोषणा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/10/141017_nigeria_bokoharam_ss.shtml" platform="highweb"/></link> और पड़ोसी देश चाड में उनसे जारी बातचीत के बीच हुई है.

चाड ने कहा कि हमलों के पीछे चरमपंथी समूह के भीतर सक्रिय विद्रोही गुट का हाथ है.

लेकिन नाइजीरिया ने इन हमलों के लिए लुटेरों को जिम्मेदार बताया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>