नाइजीरिया और बोको हराम में हुआ 'संघर्ष-विराम'

इमेज स्रोत, AFP
नारजीरिया में सेना का कहना है कि इस्लामिक चरमपंथी समूह बोको हराम के साथ संघर्ष विराम को सहमति हो गई है.
बोको हराम अब अगवा की गई स्कूली छात्राओं को भी रिहा करने पर राज़ी हो गया है.
नाइजीरिया के रक्षा प्रमुख एलक्स बदेह ने इस संघर्ष विराम की घोषणा की. हालांकि बोको हराम ने इस बारे में कोई सार्वजनिक वक्तव्य जारी नहीं किया है.

इमेज स्रोत, Reuters
साल 2009 से ये समूह वहां बग़ावत किए हुए है और यहां जारी लड़ाई में केवल इस साल में 2000 नागरिकों के मारे जाने की रिपोर्टें हैं.
छह महीने पहले 200 से ज्यादा स्कूली छात्राओं के अपहरण की घटना सामने आने के बाद बोको हराम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हुई थी.

इमेज स्रोत, afp
इन छात्राओं को उत्तरी बोर्नो से अगवा किया गया था.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि नाइजीरिया के ज्यादातर लोग इस घोषणा के बाद भी संशय की स्थिति में है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












