नाइजीरिया इबोला मुक्त घोषित

इमेज स्रोत,

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि नाइजीरिया को आधिकारिक तौर पर इबोला से मुक्त घोषित कर दिया गया है.

पिछले छह हफ़्तों में वहां इस वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

नाइजारिया में इबोला वायरस लाइबेरिया के एक राजनयिक के ज़रिए जुलाई महीने में पहुंचा था लेकिन उसने इसे नियंत्रित करने के लिए तेजी से क़दम उठाए.

पश्चिमी अफ्रीका में इबोला वायरस से साढ़े चार हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और इसका ज़्यादातर प्रकोप लाइबेरिया, गिनी और सिएरा लियोन में देखने को मिला है.

इमेज स्रोत, Getty

अनुमान है कि इन तीनों देशों में इस वायरस से संक्रमित 70 प्रतिशत लोगों की जान चली गई.

डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को अफ़्रीकी देश सेनेगल को इबोला मुक्त घोषित किया था.

उधर, यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की लक्ज़मबर्ग में बैठक हो रही है, जिसमें इस वायरस से बेहतर तरीक़े से निपटने की रणनीति पर विचार हो रहा है.

<bold>(बीबीसी हिंदी केएंड्रॉएड ऐपके लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>