नाइजीरिया हो सकता है 'इबोला-मुक्त'

इमेज स्रोत, AFP
विश्व स्वास्थ्य संगठन सोमवार को नाइजीरिया को इबोला मुक्त घोषित कर सकता है क्योंकि नाइजीरिया में पिछले छह हफ्तों में इबोला का कोई मामला सामने नहीं आया है.
इबोला के मामले नाइजीरिया में तब आने शुरु हुए जब जुलाई के महीने में लाइबेरिया के एक राजनयिक को लागोस लाया गया था जो इबोला पीड़ित थे.
लेकिन अब देश में इबोला के प्रसार को रोकने में नाइजीरिया को सफलता मिली है.
जुलाई के बाद से नाइजीरिया में इबोला के बीस मामले सामने आए हैं. वहाँ इस बीमारी से आठ लोग मारे गए हैं.
हालांकि स्वास्थ्य मामलों के जानकारों ने चेतावनी दी है कि नाइजीरिया में इबोला फिर से लौट सकता है इसलिए इस दिशा में और काम करने की ज़रुरत है.

इमेज स्रोत, PHAC
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि पूरे पश्चिम अफ्रीका में अब तक 4500 लोग इबोला से मारे जा चुके हैं.
इससे पहले सेनेगल को इबोला मुक्त घोषित किया जा चुका है लेकिन सिएरा लियोन, गिनी और लाइबेरिया में महामारी अभी भी फैली हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












