इबोला पर यूएन ने लगाई मदद की गुहार

इमेज स्रोत, Getty
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने इबोला से लड़ने के लिए आपात मदद की गुहार लगाई है.
संयुक्त राष्ट्र की इबोला के लिए दान की मुहिम में जितने पैसों की ज़रूरत थी उतनी रक़म ना जुट पाने के कारण दोबारा मदद की गुहार लगाई गई है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा है कि सितंबर में शुरू किए फ़ंड में उनका लक्ष्य था एक अरब अमरीकी डॉलर जमा करने था जिसमें से लगभग एक लाख डॉलर ही जमा हो सके हैं.
बान की मून ने इबोला से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए वैश्विक प्रयासों में कमी की आलोचना की.

इमेज स्रोत, EPA
इबोला संक्रमण से दक्षिण अफ्रीका के अलग अलग देशों सियरा लियोन, गिनी और लाइबेरिया में अब तक 45 हज़ार लोगों की जानें जा चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/10/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








