अमरीका में इबोला: दो और बीमार

इमेज स्रोत, BBC World Service
अमरीकी स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि टेक्सस राज्य में इबोला संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया है.
पिछले हफ़्ते अमरीका के डालास में एक लाइबेरियाई व्यक्ति थॉमस डंकन की इस वायरस से मौत हो गई थी.
जिस अस्पताल में डंकन का इलाज हो रहा था, वहां 26 वर्षीय एक नर्स नीना फाम इबोला से संक्रमित हो गई थी और अब उनका इलाज हो रहा है.
नीना अमरीका में इबोला वायरस से संक्रमित होने वाली पहली व्यक्ति हैं. मंगलवार को डॉक्टरों ने उनकी हालत को 'अच्छा' बताया था.
इसके बाद अब टेक्सस राज्य में अधिकारियों ने एक और स्वास्थ्यकर्मी को इबोला संक्रमण होने की पुष्टि की है.
'रखी जा रही है नज़र'

इमेज स्रोत, GETTY
अधिकारियों का कहना है कि वो लाइबेरियाई व्यक्ति के संपर्क में आने वाले और उनका इलाज करने वाले 48 लोगों पर नज़र रख रहे हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अब तक इबोला वायरस से दुनिया में 4,447 लोगों की मौत हुई और इसके ज़्यादातर मामले पश्चिम अफ्रीकी देशों में हैं.
दूसरे पीड़ित की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है. हालांकि इस व्यक्ति ने भी अस्तपाल में डंकन की देखभाल की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












