इबोला से मरने वालों की संख्या 4,000 के पार

इमेज स्रोत, EPA
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि इबोला वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,000 से अधिक हो गई है.
ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक इबोला वायरस से बुरी तरह प्रभावित पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन में 4,020 लोग मारे जा चुके हैं.
आठ लोग नाइजीरिया और एक व्यक्ति अमरीका में मारा गया है.
इबोला वायरस के कुल मिलाकर 8,399 पुष्ट या संदिग्ध मामलों का पता चला है जिनमें से अधिकतर पश्चिम अफ्रीका में हैं.
चिकित्साकर्मी भी ख़तरे में

इमेज स्रोत, AFP
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि पश्चिमी अफ्रीका में 233 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों की मौत इबोला वायरस की वजह से हुई है.
उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को की सरकार ने कहा है कि इबोला वायरस के संक्रमण की वजह से अगले वर्ष होने वाले अफ्रीकन नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट रद्द कर दिया जाए.
इबोला मामले में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत डेविड नेबेरो ने चेतावनी दी है कि हर देश ने यदि इबोला से निपटने में सक्रियता नहीं दिखाई तो दुनिया को हमेशा इबोला वायरस की मौजूदगी में रहना होगा.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












