सिमटा नहीं, फैल रहा है इबोला

इमेज स्रोत, AP
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि इबोला वायरस गिनी, सिएरा लियोन और लाइबेरिया तीनों देशों की राजधानी में तेज़ी से फैल रहा है.
डब्ल्यूएचओ के उप-प्रमुख ब्रूसी एल्वर्ड ने कहा है कि इन तीनों देशों में जिस रफ़्तार से <link type="page"><caption> इबोला फैल रहा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/09/140927_ebola_deaths_west_africa_vs.shtml" platform="highweb"/></link> है, उसकी तुलना में इन्हें मिलने वाली मदद बहुत कम है.
इस बीमारी का मुक़ाबला करने के लिए तीनों देशों ने और ज़्यादा मदद की अपील की है.
ऐल्वर्ड ने कहा की हालात 12 दिन पहले से ज़्यादा ख़राब हैं.
'इबोला से जंग'

मेडिसिन्स सैन्स फ़्रंटियर्स (एमएसएफ़) ने कहा कि गिनी की राजधानी कॉनाक्री में इबोला के मामले तेज़ी से बढ़े हैं, इससे इबोला पर काबू पाने की उम्मीदों को झटका लगा है.
शुक्रवार को एमएसएफ़ की प्रमुख जोआना लियू ने बीबीसी से कहा, "हम इबोला से जंग नहीं जीत रहे हैं. इस मुक़ाबले में आगे रहने के लिए हमें पहले से और ज़्यादा ताक़त झोंकनी होगी."
इस बीच, स्पेन के एक अस्पताल में इबोला के संदिग्ध सात और लोगों की निगरानी की जा रही है.
तेज़ी से फैलता इबोला
इबोला वायरस के संक्रमण से 3,860 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है, इनमें से अधिकतर मौतें पश्चिम अफ़्रीका में हुई हैं.
इस वायरस की चपेट में आने के कारण 200 से ज़्यादा स्वास्थ्यकर्मियों की भी मौत हो चुकी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












