जर्मनीः यूएन कर्मचारी की इबोला से मौत

जर्मनी में इबोला

इमेज स्रोत, AFP

जर्मनी में ख़तरनाक इबोला का इलाज करवा रहे संयुक्त राष्ट्र के एक कर्मचारी की मौत हो गई है.

सूडान के इस व्यक्ति को लाइबेरिया से पिछले हफ्ते ही इलाज के लिए जर्मनी लाया गया था.

सेंट जॉर्ज अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 'गहन चिकित्सा' के बावजूद मरीज की मौत हो गई.

अस्पताल के अनुसार 55 वर्षीय यूएन कर्मचारी की <link type="page"><caption> इबोला वायरस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/04/140402_ebola_virus_sr" platform="highweb"/></link> से मौत रातोंरात ही हो गई. फ़िलहाल इनका नाम सामने नहीं आया है.

जर्मनी में इबोला वायरस से संक्रमित जिन तीन मरीजों का इलाज चल रहा है, उनमें वे एक थे.

इबोला से मौतें

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, डब्लूएचओ के मुताबिक 8 अक्तूबर तक के आंकड़े

इबोला के अब तक 8300 से ज़्यादा पुष्ट और <link type="page"><caption> संदिग्ध मामले</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/08/140827_tips_to_avoid_ebola_vs" platform="highweb"/></link> सामने आ चुके हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मुताबिक़ जानलेवा इबोला वायरस के संक्रमण से पश्चिम अफ़्रीका में 8 अक्तूबर तक 4032 लोगों की मौत हो चुकी थीं.

जर्मनी का सेंट जॉर्ज अस्पताल

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, जर्मनी का अस्पताल जहां सूडानी मरीज़ की मौत हुई.

पश्चिम अफ्रीकी देश लाइबेरिया, सियेरा लियोन और गिनी में इबोला के सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं और अब तक मरने वालों की कुल संख्या लगभग 4500 हो गई है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>