इबोला मामलों में तुरंत कार्रवाई हो: ओबामा

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है इबोला के मामलों पर तेज़ी से क़दम उठाने की आवश्यकता है.

व्हाइट हाउस में उच्च अधिकारियों से बातचीत के बाद उन्होंने कहा संघीय स्वास्थ्य टीमों को देश में नए मामलों के आते ही पर चौबीस घंटे के भीतर कदम उठाना चाहिए.

साथ ही उन्होंने अफ्रीकी देशों की इस वायरस को नियंत्रण में लाने के लिए मदद करने पर जोर दिया.

इस बीच अमरीका के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वे उन सभी 132 यात्रियों की जांच करना चाहते हैं जिन्होंने टेक्सस की नर्स के साथ विमान में सफर किया था.

ये दूसरी नर्स हैं जिन्हें इबोला वायरस से संक्रमित पाया गया है. दरअसल बीते हफ़्ते अमरीका के डालास में एक लाइबेरियाई व्यक्ति थॉमस डंकन की इस वायरस से मौत हो गई थी.

इस और दूसरी नर्स नीना फाम ने इस लाइबेरियाई व्यक्ति का इलाज किया था.

इमेज स्रोत, epa

इस बीच संयुक्त राष्ट्र के इबोला मिशन के प्रमुख का कहना है कि दुनिया के वायरस से निपटने में पिछड़ रही है.

इस वायरस की वजह से पश्चिम अफ्रीका में 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इबोला से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों के प्रभाव को देखने के लिए अपना राजनीतिक दौरा रद्द कर दिया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>