'हर हफ़्ते हज़ारों इबोला मामलों की आशंका'

इमेज स्रोत,
विश्व स्वास्थ्य सगंठन ने कहा है कि पश्चिम अफ्रीका में इबोला से प्रभावित लोगों की संख्या मौजूदा साल के आखिर में प्रति सप्ताह 5 से 10 हज़ार तक पहुंच जाने की आशंका है.
यही नहीं, डब्लूएचओ ने ये जानकारी भी दी है कि जानलेवा वायरस इबोला से संक्रमित मरीजों के मौत की दर 70 फीसदी तक पहुंच चुकी है.
डब्लूएचओ के सहायक महानिदेशक ब्रुस एलवर्ड के अनुसार इबोला से अब तक लगभग 4500 लोगों की मौत हो चुकी है.
मरने वाले ज्यादातर मरीज लाइबेरिया, सियेरा लियोन और गिनी के मात्र 19 जिलों से थे.
एकजुटता की अपील

इमेज स्रोत, PA
ब्रुस एलवर्ड के मुताबिक खतरनाक इबोला अब नए इलाकों में भी पनपने लगा है.
पश्चिम अफ्रीका के तीन महत्वपूर्ण देशों के अलावा अब यह आइवरी कोस्ट के सीमावर्ती इलाकों की ओर भी फैल रहा है और कुछ मामले पश्चिमी देशों में आए हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








