नाइजीरिया: चिबोक से बोको हराम बाहर

बोको हराम चरमपंथी

इमेज स्रोत, AFP

नाइजीरिया की सेना के मुताबिक उसने उत्तर-पूर्वी शहर चिबोक पर फिर से नियंत्रण कर लिया है.

चरमपंथी समूह बोको हराम ने गुरुवार को चिबोक पर हमला कर उसे अपने नियंत्रण में कर लिया था.

अप्रैल में चिबोक से ही बोको हराम ने लगभग 200 स्कूली छात्राओं को अगवा किया था, जिसकी दुनियाभर में तीखी आलोचना हुई थी.

मारे गए लोगों के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ख़बरों के अनुसार सैन्य कार्रवाई में बोको हराम के कई लड़ाके मारे गए हैं और उनके हथियार ज़ब्त किए गए हैं.

सेना का कहना है कि इस शहर पर शनिवार को फिर से नियंत्रण कर लिया गया.

सेना का दावा

बोको हराम

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, चिबोक से अप्रैल में बोको हराम ने करीब 200 स्कूली छात्राओं को अगवा कर लिया था.

नाइजीरियाई सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल ओलाजिदे ओलेए ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया, ''चिबोक अब पूरी तरह से नाइजीरियाई सेना के नियंत्रण में है. चिबोक आज़ाद है, सुरक्षित है.''

उन्होंने चिबोक के निवासियों को अपने-अपने घर लौटने के लिए प्रोत्साहित किया.

हालांकि स्थानीय निवासियों की शिकायत है कि जिहादी गांव के आस-पास बने हुए हैं. उनका ये भी कहना है कि ये इलाक़ा अब भी असुरक्षित है.

नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी शहर चिबोक में मुख्य रूप से ईसाई परिवार रहते हैं. इनमें से कुछ बाइबिल का स्थानीय भाषा में अनुवाद करने का काम करते हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>