नाइजीरिया: 54 सैनिकों को मौत की सज़ा

नाइजीरिया की एक सैन्य अदालत ने 54 सैनिकों को मौत की सज़ा सुनाई है. अदालत ने उन्हें चरमपंथी संगठन बोको हराम से लड़ाई न करने का दोषी पाया है.
सैन्य अदालत ने उन सैनिकों को बग़ावत करने और लड़ाई का मैदान छोड़ कर भागने का दोषी क़रार दिया है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
इसी साल अगस्त में बोको हराम ने नाइजीरिया के तीन शहरों पर क़ब्ज़ा कर लिया था. उन सैनिकों पर आरोप थे कि उन्होंने बोको हराम से शहर वापस लेने के लिए किए जा रहे युद्द में भाग लेने से मना कर दिया था.
'बेगुनाह'
सैनिकों के एक वकील ने बताया कि दोषी पाए गए 54 सैनिकों को फ़ायरिंग स्कॉयड के ज़रिए मौत की सज़ा दी जाएगी, जबकि पांच सैनिकों को बेगुनाह क़रार देते हुए रिहा कर दिया गया है.
सैनिकों का कहना है कि बोको हराम के लड़ाकों की तादाद उनकी तुलना में कहीं ज़्यादा थी, इसलिए उन्होंने ऐसा किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








