नाइजीरिया: '33 की हत्या, 100 अगवा'

इमेज स्रोत, AP
नाइजीरिया में बोको हराम के संदिग्ध चरमपंथियों ने 33 लोगों की हत्या कर दी है और कम के कम 100 लोगों को अगवा कर लिया है.
वहाँ से बचकर भाग आए एक व्यक्ति ने बीबीसी को ये जानकारी दी है.
उन्होंने बीबीसी को बताया कि बोको हराम के संदिग्ध चरमपंथियों ने गुमसुरी गाँव से युवकों, महिलाओं और बच्चों को अगवा किया है.
ये घटना रविवार की है, लेकिन इसका पता गुरुवार को उस समय चला, जब ये व्यक्ति उनके चंगुल से बचकर मैदुगुरी शहर पहुँचा.
इस व्यक्ति ने बताया कि जब वे अपने गाँव पहुँचे तो उन्होंने 33 लोगों को शव को दफ़नाने में मदद की और घर-घर जाकर ये पता करने की कोशिश की कि कितने लोग लापता है.
इस व्यक्ति के बयान की पुष्टि एक स्थानीय अधिकारी ने बीबीसी हौसा से की है.
हमला

इमेज स्रोत,
इस बीच समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ कैमरुन की सेना ने कहा है कि उन्होंने 116 नाइजीरियाई चरमपंथियों को मार दिया है, जिन्होंने उसके ठिकाने पर हमला किया था.
लोगों ने बीबीसी को बताया है कि हथियारबंद चरमपंथियों ने अमचिदे के सीमावर्ती शहर पर बुधवार को हमला किया. ये चरमपंथियों दो गाड़ियों पर सवार थे और कई पैदल भी थे.
उन्होंने बाज़ार के इलाक़े पर हमला किया और दुकानों के साथ-साथ 50 से ज़्यादा घरों को आग लगा दी.
अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अधिकारियों ने इस हमले के लिए बोको हराम के चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहराया है.
सिर्फ़ इस साल चरमपंथी हिंसा में दो हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. इनमें से ज़्यादातर लोग पूर्वोत्तर नाइजीरिया में मारे गए, जो कैमरून से लगा सीमावर्ती इलाक़ा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












