भारत-श्रीलंका के बीच 'चीन की दीवार' टूटेगी

इमेज स्रोत, AP
- Author, एल्मो फर्नांडो
- पदनाम, बीबीसी सिंहला सेवा की पूर्व कोलंबो संवाददाता
यह कोई छिपी बात नहीं है कि श्रीलंका में महिंदा राजपक्षे के दौर में चीन के बढ़ते असर को लेकर भारत गंभीर रूप से चिंतित है.
इसलिए अब यह भी कोई ख़ुफ़िया बात नहीं रही कि राजपक्षे के राष्ट्रपति चुनाव हारने से भारत ने राहत की सांस ली होगी.
राष्ट्रपति मैथ्रिपाला सिरिसेना का भारत दौरा ऐसे वक़्त में हो रहा है जब भारत श्रीलंका की स्थिति को लेकर कुछ हद तक निश्चिंत है.
पढ़ें विस्तार से

इमेज स्रोत, EPA
सिरिसेना भारत की इस निश्चिंतता का इस्तेमाल दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए करेंगे.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनको न्यौता देना भी इसी ओर इशारा करता है. भारत श्रीलंका के हम्मनटोटा में वाणिज्य दूतावास केंद्र खोल रहा है.
इसी जगह पर चीन के निवेश से हम्मनटोटा में बंदरगाह का निर्माण कार्य पूरा हुआ है. भारत इसे श्रीलंका पर चीन के बढ़ते असर के तौर पर देखता था.
हाल ही में जब एक चीनी पनडुब्बी कोलंबो पहुंची थी तो भारत के लिए यह चिंताजनक स्थिति बन गई थी.
चीन का दखल

इमेज स्रोत, AFP
उसकी नज़र में यह हिंद महासागर में अपना प्रभाव बढ़ाने की चीन की अप्रत्यक्ष कोशिश थी.
इसके बाद भारत ने श्रीलंका से कई सवाल पूछे और जो जवाब मिले उनसे दोनों देशों के बिगड़ रहे कूटनीतिक रिश्तों को दुरुस्त करने में कोई मदद नहीं मिली.
श्रीलंका की सामपुर कोयला परियोजना भारत के लिए साफ़ इशारा था कि महिंदा राजपक्षे की दिलचस्पी चीनी परियोजनाओं में अधिक है और वह भारतीय परियोजनाओं को ज़्यादा महत्व नहीं दे रहे थे.
भारत में नाराज़गी

इन हालात में श्रीलंका को लेकर भारत में नाराज़गी का माहौल पनपा.
राष्ट्रपति पद संभालने के एक महीने के बाद मोदी का न्यौता स्वीकार करके सिरिसेना ने दिखाया कि वह दोनों देशों के रिश्तों को वापस पटरी पर लाने के लिए इच्छुक है.
एक क्षेत्रीय ताक़त के तौर पर भारत निश्चित रूप से इस क्षेत्र में किसी और देश की मौजूदगी नहीं देखना चाहता है.
यहां तक कि सिरिसेना भारत का दौरा ऐसे वक़्त में कर रहे हैं जब श्रीलंका कई मुश्किलों का सामना कर रहा है.
तमिलों के ख़िलाफ़!

इमेज स्रोत, BBC World Service
भारत ने श्रीलंका की दो बार मदद की है. एक बार तब जब श्रीलंका पर एक अमरीकी रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के सामने पेश की गई थी लेकिन भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ वोटिंग का बहिष्कार किया था.
इस बार ये साफ़ नहीं है कि भारत श्रीलंका को सहयोग देगा या नहीं. नॉर्दर्न प्रोविंशियल काउंसिल ने आम सहमति से एक प्रस्ताव पारित कर कहा है कि श्रीलंका के उत्तर में तमिलों के ख़िलाफ़ नरसंहार हुआ था.
कुछ दिनों पहले सरकार के मंत्री लक्ष्मण किरील्ला ने कहा है कि भारत का दौरा कर नए राष्ट्रपति एक नया अध्याय लिखेंगे.
बेहतर संबंध

इमेज स्रोत, Getty
उन्होंने कहा, "श्रीलंका और भारत के बीच पहले कुछ मुद्दे थे, ख़ासकर अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ. भारत की आबादी 1.4 अरब है और अगर हम भारत के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रख सकें तो हमें किसी और देश की ज़रूरत नहीं होगी."
हालांकि कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें भारत के साथ बेहतर संबंध बनाने के लिए श्रीलंका को सुलझाना है.
इन मुद्दों में से ज़्यादातर श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में सत्ता के विकेंद्रीकरण से संबंधित है. भारत चाहता है कि 13वें संविधान संशोधन को पूरी तरह से लागू किया जाए.
भारत का भरोसा

लेकिन नए राष्ट्रपति को उन लोगों की प्रतिक्रियाओं का सामना भी करना पड़ेगा जिन्होंने उनकी जीत में अपना समर्थन दिया था.
श्रीलंका की जल सीमा में प्रवेश करने वाले भारतीय मछुआरों को गिरफ़्तार करने की कार्रवाई ने भी तमिलनाडु को उकसा दिया था.
राष्ट्रपति सिरिसेना के सामने एक चुनौती यह भी है कि वह भारत को यह भरोसा दिलाएं कि श्रीलंका गुटनिरपेक्षता की नीति में विश्वास करता है ताकि उसे भारत से आर्थिक सहायता और पूंजी निवेश मिलता रहे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












