'राजपक्षे ने सेना से मांगी थी मदद'

महिंदा राजपक्षे

इमेज स्रोत, AP

श्रीलंका में सरकार के एक प्रवक्ता ने दावा किया है कि महिंदा राजपक्षे ने सत्ता में बने रहने के लिए सेना से मदद मांगी थी लेकिन सेना ने मदद से मना कर दिया था.

हालांकि सेना के एक प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें राजपक्षे की ओर से इस तरह के किसी आग्रह के बारे में जानकारी नहीं है.

मैथ्रिपाला सिरिसेना

इमेज स्रोत, AFP

सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मैथ्रिपाला सिरिसेना ने प्रेस की आज़ादी सुनिश्चित करने का वादा किया है और राजनीतिक रूप से असंतुष्ट लोगों को घर वापसी के लिए आमंत्रित किया है.

महिंदा राजपक्षे

इमेज स्रोत, Other

श्रीलंका की सरकार ने असंतुष्ट लोगों या समूहों द्वारा संचालित वेबसाइट पर लगे प्रतिबंध को फ़ौरन हटाने, नेताओं और पत्रकारों की फ़ोन टैपिंग और उन पर निगरानी ख़त्म करने का भी आदेश दिया है.

सिरिसेना से पहले राष्ट्रपति रहे महिंदा राजपक्षे की इस बात के लिए काफी आलोचना होती रही है कि उन्होंने असहमति रखने वालों को बर्दाश्त नहीं किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>